Month: September 2022

22/09/2022 गुरुवार को Jupiter foundation द्वारा श्री वीरा भाई जी के आखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया जिससे खुश हो कर श्री वीरा भाई जी ने जुपिटर फाउंडेशन को आशिर्वाद दिया और संस्था की तरफ से उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया

तारीख 04/09/2022 रविवार को जुपिटर फाउंडेशन अदीपुर युवा टीम द्वारा श्री हरे कृष्ना पार्क सोसायटी मेघपार बोरीची में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे डॉ निखिल परवानी (MBBS,DOR,,FCPS,ORL, ENT SURGEON) डॉ भावना एन.परवानी (MD HOMEOPATHIC ) डॉ अवनी रिजवानी (B.D.S. M.D.S (PHD)dentist ने अपनी सेवाएं प्रदान की इस कैंप का आयोजन कनु भाई ठक्कर हरे कृष्ण सेवासमिति की पूरी टीम और दीपक भाई आथा , दिलीप भाई, प्रवीण भाई सोलंकी,सुरेश भाई गज्जर,और झलक भाई रुपाणी जी ने किया जिसका हरे कृष्ण सोसाइटी और आस पास के और भी जनता ने लाभ उठाया

0

Scroll to Top