तारीख 02/09/2021 गुरुवार को जूपिटर फाउंडेशन द्वारा गांधीधाम नगर पालिका प्रमुख श्रीमती इशिता टीलवानी जी के करकमलों से एम्बुलेंस सेवा कार्य शुरू किया गया इस कार्य में गांधीधाम नगर पालिका के पदाधिकारी,काउंसलर,और भाजपा के वरिष्ट पदाधिकारियों ने आकर जूपिटर फाउंडेशन टीम को आर्शीवाद दिया और आगे भी जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम ऐसे ही सेवा कार्य करती रहे ऐसी शुभ कामनाएं दी जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है

Share on Social Media

3 thoughts on “तारीख 02/09/2021 गुरुवार को जूपिटर फाउंडेशन द्वारा गांधीधाम नगर पालिका प्रमुख श्रीमती इशिता टीलवानी जी के करकमलों से एम्बुलेंस सेवा कार्य शुरू किया गया इस कार्य में गांधीधाम नगर पालिका के पदाधिकारी,काउंसलर,और भाजपा के वरिष्ट पदाधिकारियों ने आकर जूपिटर फाउंडेशन टीम को आर्शीवाद दिया और आगे भी जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम ऐसे ही सेवा कार्य करती रहे ऐसी शुभ कामनाएं दी जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है”

  1. Heya i’m for the first time here. I came across this board and I find It truly useful & it helped me out
    much. I hope to give something back and help others
    like you aided me.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0

Scroll to Top