Year: 2021

गुरु की लंगर सेवा जूपिटर फाउंडेशन द्वारा आज तारीख 11/11/2021 गुरुवार से फिर सुरू कर दी गई है इस सेवा कार्य को पूर्ण करने वाले सेवादार श्री जितेन्द्र भानुशाली,श्री झलक रुपाणी,श्री बाबूलाल जी,और श्री विजय भाई जीवदया केंद्र संचालक जिन्होंने आज इस सेवा कार्य का आयोजन किया 🙏🙏

24/10/2021 जूपिटर फाउंडेशन द्वारा फ्री आंखों की जांच की सेवा दी गई वर्षमेडी ग्राम तालुका अंजार सेवी इंटरनेशनल स्कूल भागेश्री टाउनशिप 5 में स्वनिर्भर स्कूल संचालक मंडल द्वारा फ्री मैडिकल कैंप रक्खा गया था जिसमें जूपिटर फाउंडेशन द्वारा फ्री आंखों की जांच भी की गई

आज तारीख 17/10/2021 रविवार को जूपिटर फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 7 गांधीधाम में श्री माहेश्वरी समाज के सहयोग से फ्री आंखों की जांच का शिविर आयोजित किया गया इस कार्य का आयोजन श्रीमती प्रिया धनीचा,श्री अशोक भाई धनिचा,और माहेश्वरी समाज के प्रमुख श्री और उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया 🙏🙏

तारीख 15/10/2021 को जूपिटर फाउंडेशन द्वारा श्री मान बिर्ज किशोर सिंह जी की आंख के मोतिया बिंद का ऑपरेशन करवाया गया ऑपरेशन के बाद श्री बिर्ज किशोर सिंह जी जूपिटर फाउंडेशन की ऑफिस पर पधारे जहा उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उन्होने जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम को सेवा कार्य करते रहे ये आशीर्वाद दिया

तारीख 8/10/2021 जूपिटर फाउंडेशन द्वारा KICT कांडला पोर्ट टर्मीनल पर मेडीकल कैम्प रक्खा गया जिसमे डॉ धवल बकुत्रा, डॉ पंकज कुमार, जूपिटर फाउंडेशन वाइस प्रेसिडेंट जितेन्द्र भानुशाली, जी अपनी सेवाए दी इस कैंप का आयोजन श्री मान श्रीराम कुक्कला MANAGER HR &ADMIN KICT जी ने किया था

0

Scroll to Top