Day: 18 October 2021

आज तारीख 17/10/2021 रविवार को जूपिटर फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 7 गांधीधाम में श्री माहेश्वरी समाज के सहयोग से फ्री आंखों की जांच का शिविर आयोजित किया गया इस कार्य का आयोजन श्रीमती प्रिया धनीचा,श्री अशोक भाई धनिचा,और माहेश्वरी समाज के प्रमुख श्री और उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया 🙏🙏

तारीख 15/10/2021 को जूपिटर फाउंडेशन द्वारा श्री मान बिर्ज किशोर सिंह जी की आंख के मोतिया बिंद का ऑपरेशन करवाया गया ऑपरेशन के बाद श्री बिर्ज किशोर सिंह जी जूपिटर फाउंडेशन की ऑफिस पर पधारे जहा उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उन्होने जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम को सेवा कार्य करते रहे ये आशीर्वाद दिया

0

Scroll to Top