Month: July 2021

आज 26/07/2021 जूपिटर फाउंडेशन द्वारा दो जगह राशन किट पहोचाई गई (श्रीमती शांता हिरानी, श्रीमती कोमल वासवानी,और इंद्रजीत बारोट,जी )जिन्होंने इस सेवा कार्य को निभाया आप का और जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद आप के इस सहयोग के लिए 🙏🙏

जूपिटर फाउंडेशन द्वारा 28/05/2021 मोतिया बिंद के ऑपरेशन करवाया जाने के बाद श्री हरिलाल कर्मन गर्वा जी जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम का धन्यवाद करने ऑफिस पर पधारे और जूपिटर फाउंडेशन और भी बहुत लोगो की सेवा कर सके ऐसा आशीर्वाद दिया 🙏🙏

आज तारिख 07/07/2021 बुधवार जूपिटर फाउंडेशन द्वारा मोतिया बिंद का ऑपरेशन करवाया गया दर्दी ऑपरेशन के तुरन्त बाद जूपिटर फाउंडेशन की ऑफिस पर आए और जूपिटर फाउंडेशन की पूरी टीम और डॉ साहब द्वारा दि गाई अच्छी सर्विस की खुशी व्यक्त करते हुए जूपिटर फाउंडेशन को धन्यवाद किया और आशीर्वाद दिया के हम और भी कई लोग की सेवा कर सके🙏🙏

0

Scroll to Top