01/03/2023 बुधवार को जुपिटर फाउंडेशन टीम गांधीधाम द्वारा मिठाई और सनेटेरी पेड़ बाटकर महिला दिवस और होली पर्व मनाए जाने की शुरुवात की गई गांधीधाम की गलपाधार जेल में महिला कैदी और जेल के सुरक्षा कर्मी और जेल सुप्रीटेंडेंट साहेब के सहयोग से यह कार्य किया गया जिसमे जुपिटर फाउंडेशन की गांधीधाम प्रमुख श्री मति प्रियंका बाग्रेचा, मीडिया स्पॉक प्रभारी श्री मति भारती मखीजनी ,श्री मति हेमा गोलानी जी ,श्री मति रोशनी जी,श्री मति ललिता जी, श्री मति कक्षा जी ने इस कार्य को निभाया इस सेवा कार्य में सहयोग के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट साहेब को जुपिटर फाउंडेशन द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया🙏🙏

Share on Social Media

4 thoughts on “01/03/2023 बुधवार को जुपिटर फाउंडेशन टीम गांधीधाम द्वारा मिठाई और सनेटेरी पेड़ बाटकर महिला दिवस और होली पर्व मनाए जाने की शुरुवात की गई गांधीधाम की गलपाधार जेल में महिला कैदी और जेल के सुरक्षा कर्मी और जेल सुप्रीटेंडेंट साहेब के सहयोग से यह कार्य किया गया जिसमे जुपिटर फाउंडेशन की गांधीधाम प्रमुख श्री मति प्रियंका बाग्रेचा, मीडिया स्पॉक प्रभारी श्री मति भारती मखीजनी ,श्री मति हेमा गोलानी जी ,श्री मति रोशनी जी,श्री मति ललिता जी, श्री मति कक्षा जी ने इस कार्य को निभाया इस सेवा कार्य में सहयोग के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट साहेब को जुपिटर फाउंडेशन द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया🙏🙏”

  1. Great article! The depth of analysis is impressive. For those wanting more information, visit: LEARN MORE. Looking forward to the community’s thoughts!

  2. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0

Scroll to Top